*यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, अदालत बोली- हम आपको ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे...*
*यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, अदालत बोली- हम आपको ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे...*
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के कामकाज को लेकर भी सवाल किए हैं.
UP News: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि वह अदालत के आदेश की अवहेलना करते हुए आचार संहिता का हवाला देते हुए क्षमा याचिकाओं पर निर्णय ले रही है, जबकि अदालत ने आदेश दिया था कि इस मामले में आचार संहिता आड़े नहीं आएगी. अदालत ने पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के कारागार विभाग के प्रमुख सचिव को अदालती आदेशों का पालन न करने पर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का निर्देश दिया था. यह मामला कैदियों की सजा माफी पर निर्णय लेने का था.
Comments
Post a Comment