अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें डिविडेंड स्टॉक्स, इन कंपनियों ने दिया FD से ऊंचा रिटर्न

 

स्टील अथॉरिटी भी अपने निवेशकों को शानदार डिविडेंड दे रही है. इसकी डिविडेंड यील्ड करीब 11 प्रतिशत रही है

कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटती रहती हैं. कुछ कंपनियां सालाना इतना डिविडेंड दे रही हैं जिसके आगे किसी बैंक की सबसे ऊंची एफडी भी नहीं टिकती

शेयर बाजार के फंडामेंटल मजूबत होने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आप यहां ग्रोथ के साथ नियमित दोनों तरह की कमाई की उम्मीद कर सकते हैं. बाजार में निवेशकों को दो तरह से कमाई होती है. पहली कमाई वो होती है जो शेयर को खरीद या बेच कर मिलती है. वहीं दूसरी डिविडेंड से होने वाली कमाई होती है. जो लंबी अवधि के निवेशक को मिलती है.फिलहाल भारतीय बाजार एक मजबूत बाजार हैं ऐसे अगर आप लंबी अवधि के निवेश करते हैं तो आपको दोहरा लाभ हो सकता है. स्टॉक ट्रेड से कमाई के बारे में सब जानते हैं.. डिविडेंड आय कितनी फायदेमंद हो सकती है इसके उदाहरण के लिए यहां हम आपको 5 ऐसे स्टॉक बता रहे हैं जिसमें मिला डिविडेंड किसी भी बैंक एफडी से बेहतर रहा है. (ये निवेश सलाह नहीं है)

वेदांता ने अपने निवेशकों को बंपर डिविडेंड दिया है. स्टॉक की डिविडेंड यील्ड 27 प्रतिशत रही है. जो कि सबसे ऊंचे एफडी रिटर्न से भी 3 गुना से अधिक है.

इंडियन ऑयल भी डिविडेंड की मदद से अपने निवेशकों की झोली भर रहा है. एक साल की यील्ड 12 प्रतिशत से अधिक रही है.

पीएफसी की डिविडेंड यील्ड 10.35 प्रतिशत रही है. कंपनी ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी है जो पावर सेक्टर के लिए फाइनेंसिंग करती है.

स्टील अथॉरिटी भी अपने निवेशकों को शानदार डिविडेंड दे रही है. इसकी डिविडेंड यील्ड करीब 11 प्रतिशत रही है

 

Comments