जेल से रिहा होते ही राजीव गांधी के हत्यारे ने कहा- हम आतंकी नहीं पीड़ित हैं, खुद को बताया स्वतंत्रता सेनानी

 जेल से रिहा हुए राजीव गांधी के हत्यारे।- India TV Hindi News

राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रभर के लिए जेल में बंद नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित छह आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा किया।

सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को राजीव गाधी के हत्यारों को रिहा करने का आदेश दे दिया था। राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रभर के लिए जेल में बंद नलिनी और आरपी रविचंद्रन सहित छह आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहा किया। जिसके बाद उन्हें बीते कल यानी 12 नवंबर को जेल से रिहा किया गया। राजीव गांधी की हत्या के चार दोषी त्रिची में स्पेशल कैंप में पहुंचे। अपराधी रॉबर्ट पायस और जयकुमार को पुझल केंद्रीय जेल से रिहा किया गया वहीं मुरुगन और संथन को वेल्लोर केंद्रीय जेल से रिहा किया गया। 

जेल से छूटते ही दोषियों के बयान भी सामने आए। उन्होंने कहा " उत्तर भारत के लोगों को हमें आतंकवादी या हत्यारे के बजाय पीड़ित के रूप में देखना चाहिए। यह वक्त तय करेगा कि हम आतंकवादी हैं या स्वतंत्रता सेनानी"। "हमें पूरा यकीन है कि समय हमें निर्दोष साबित करेगा। भले ही हमें लोग आतंकवादी ही क्यों न समझें"।

 

Comments