गुरुवार की पूजा का अचूक उपाय, जिसे करते ही मिलता लक्ष्मी संग नारायण का आशीर्वाद

 गुरुवार की पूजा का अचूक उपाय, जिसे करते ही मिलता लक्ष्मी संग नारायण का आशीर्वाद

जब तमाम कोशिशाें के बाद भी जब आपके जीवन की मुश्किलें कम होने का नाम न लें तो उससे मुक्ति पाने और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए गुरुवार के दिन की जाने वाली पूजा में ये अचूक उपाय जरूर करें.

सनातन परंपरा में हर दिन हर तिथि किसी न किसी देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित है. गुरुवार का दिन नवग्रहों में शुभता और सौभाग्य प्रदान करने वाले बृहस्पति और जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना गया है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि गुरुवार के दिन की जानी वाली पूजा जीवन से जुड़े दु:ख-दुर्भाग्य को दूर करने वाली मानी गई है. यदि बहुत परिश्रम और प्रयास करने के बाद भी आपके जीवन से जुड़े कष्ट दूर और कोई मनोकामना पूरी नहीं हो पा रही है तो आप आज नीचे बताए गये पूजा के सरल एवं अचूक उपाय को करके न सिर्फ देव गुरु बृहस्पति बल्कि भगवान श्री विष्णु संग धन की देवी मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद पा सकते हैं.

 

Comments