और कितने मोरबी पुल? इंदौर में रस्सी के सहारे जिंदगियां, पुल पार करते वक्त किसान की मौत

 और कितने मोरबी पुल? इंदौर में रस्सी के सहारे जिंदगियां, पुल पार करते वक्त किसान की मौत

इंदौर के नजदीक सांवेर विधानसभा में एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए नदी को पार करने के लिए रस्सी के पुल का सहारा लेते हैं. इस पुल पर कई घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की आंखे अभी भी नहीं खुली है.

गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज हादसे से पूरा देश कांप उठा है. इस हादसे में 135 लोगों की मौत हुई है. इस घटना के बाद से देश के हर राज्य में पुराने और जर्जर पुलों को बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इसी सब के बीच मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के नजदीक सांवेर विधानसभा में एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए नदी को पार करने के लिए रस्सी के पुल का सहारा लेते हैं. इस पुल पर कई घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की आंखे अभी भी नहीं खुली.

ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर जिला प्रशासन के साथ ही अन्य कई जगहों पर की है लेकिन अभी तक इस पूरे मामले में किसी भी अधिकारी की नींद नहीं खुली है. हर दिन ग्रामीणों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. सिलोटिया गांव में रहने वाले ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अपने खेतों में रस्सी के जरिए नदी पार कर जाते हैं. इस दौरान तकरीबन 50 फिट लंबाई की नदी को पार किया जाता है.

पुल पार करते समय हुई प्रेम नारायण की मौत

इसी कड़ी में वहां के ग्रामीण प्रेम नारायण भी 50 फीट लंबी नदी को रस्सी से बने पुल के माध्यम से पार कर रहे थे, लेकिन अचानक से असंतुलित हो गए और नारायण नदी में गिर गए. चूंकि नदी में बारिश के कारण पानी भी अधिक है जिसके कारण उनकी डूबने के कारण मौत हो गई. जैसे ही पूरे मामले की घटना की जानकारी शिप्रा पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. वही ग्रामीणों का भी कहना है कि दिन में तकरीबन तीन से चार बार एक छोर से दूसरी छोर पर जाते हैं इस दौरान हमेशा किसी हादसे का डर लगा रहता है.

अकेले पार नहीं करते ग्रामीण पुल

ऐसे में कोई भी व्यक्ति इस दौरान अकेल नदी को पार करने के लिए नहीं आता है. अपने साथ अपने घर में मौजूद किसी महिला या पुरुष को साथ में लेकर आते हैं और एक व्यक्ति नदी के दूसरे छोर पर खड़े होता है तो दूसरा व्यक्ति नदी पर बने रस्सी वाले पुल के माध्यम से दूसरे छोर पर जाता है. यदि इस दौरान कोई हादसा होता है तो तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी जाती है और फिर ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचते हैं और नदी में गिरे हुए व्यक्ति को तत्काल बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए पहुंचाते हैं.

 

Comments