विराट के ना होने का बांग्लादेश ने उठाया फायदा, टीम इंडिया को नवंबर में था सताया

 विराट के ना होने का बांग्लादेश ने उठाया फायदा, टीम इंडिया को नवंबर में था सताया

भारत-बांग्लादेश के बीच अबकी बार मुकाबला एडिलेड में है. महीना नवंबर का ही है. लेकिन, दिल्ली और एडिलेड की पिच और कंडीशन में फर्क है.

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच आज एडिलेड में मुकाबला है. पलड़ा तो भारत का ही भारी है. पर महीना नवंबर का है, इसलिए सावधानी जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो भी नवंबर ही था जब बांग्लादेश ने टीम इंडिया पर T20I में अपनी पहली और इकलौती जीत की स्क्रिप्ट लिखी थी. ऐसा उसने 3 साल पहले यानी नवंबर 2019 में दिल्ली में खेले मैच में किया था. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में किया था.अब एक बार फिर से नवंबर में दोनों देश T20 की इंटरनेशनल पिच पर आमने सामने हैं. लेकिन, एक अलग हालात में.

भारत-बांग्लादेश के बीच अबकी बार मुकाबला एडिलेड में है. महीना नवंबर का ही है. लेकिन, दिल्ली और एडिलेड की पिच और कंडीशन में फर्क है. मौसम में ठंड जरूर है पर बांग्लादेश के लिए काम आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि इस बार भारतीय प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली मौजूद होंगे, जो कि नवंबर 2019 में खेले दिल्ली वाले मैच में नहीं थे.

बांग्लादेश ने जब नवंबर में था हराया

अब जरा जान लीजिए कि 3 नवंबर 2019 को खेले दिल्ली वाले मैच में हुआ क्या था. कैसे बांग्लादेश की टीम वो इकलौती टी20 जीत भारत के खिलाफ दर्ज करने में कामयाब हुई थी. तो पहले तो ये बता दें कि विराट उस मैच का हिस्सा नहीं थे. दूसरा ये कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 148 रन बनाए. भारत की ओर से उस मैच में रोहित और राहुल दोनों बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे.

अब बांग्लादेश के सामने 149 रन का लक्ष्य था, जिसे मुस्फिकर रहीम की 60 रनों की पारी की बदौलत उसने 3 गेंद पहले ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने दिल्ली में खेला वो मैच 7 विकेट से जीता.

दिल्ली का बदला एडिलेड में लेगा इंडिया

बहरहाल, इस बार मैदान एडिलेड का है और भारत के सामने उस हार के 3 साल लगने से एक दिन पहले ही यानी 2 नवंबर 2022 को ही हिसाब बराबर करने का मौका है. और जिस तरह का विराट कोहली का एडिलेड में प्रदर्शन रहा है. उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि बांग्लादेशियों ने 3 साल पहले नवंबर में दिल्ली में जैसे सताया था, भारतीय टीम इस बार एडिलेड में उनका वही हाल करेगी.

 

Comments