यौन स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहा प्रदूषण, पुरुषों में नुपंसकता की परेशानी बढ़ रही

 यौन स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहा प्रदूषण, पुरुषों में नुपंसकता की परेशानी बढ़ रही

जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में प्रकाशित शोध से पता चला है कि जहरीले कणों को अंदर लेने से रक्त वाहिकाओं में सूजन हो सकती है और जननांगों पर भी असर पड़ता है.

देश कि राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में AQI 300 से अधिक है. राजधानी धुंध की मोटी परत में ढकी हुई है. पॉल्यूशन का सबसे ज्यादा असर हमारे फेफड़ों पर होता है. लेकिन अब एक रिसर्च में पता चला है किप्रदूषण न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बल्कि हमारे यौन स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है. वर्षों से किए गए अध्ययनों ने संकेत दिया है प्रदूषण बांझपन का कारण बन सकता है.

यौन स्वास्थ्य के मुद्दों के मूल कारण को समझने के लिए हमने विशेषज्ञों से बात की और यह भी जानने की कोशिश की है.

गुंजन आईवीएफ वर्ल्ड ग्रुप की चेयरमैन डॉ गुंजन गुप्ता गोविल कहती हैं कि दिल्ली की खराब हवा की गुणवत्ता एक गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि पॉल्यूशन लोगों की यौन रुचि और क्रियाओं को भी प्रभावित कर सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, वायु प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभावों से यौन क्रियाओं में 30 प्रतिशत कमी आ सकती है. केवल वायु प्रदूषण, बल्कि ध्वनि प्रदूषण और अन्य पर्यावरणीय परिवर्तन भी किसी व्यक्ति के यौन जीवन को प्रभावित कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पुरुषों में स्तंभन दोष, कामेच्छा में कमी आती है, प्रजनन क्षमता और भ्रूण पर प्रभाव पर पड़ता है.

हार्मोन में हो जाती है गड़बड़ी

2019 में एक अध्ययन में जहरीले धुएं के संपर्क से जुड़े स्तंभन दोष (नपुंसकता) के बढ़ते मामलों को दिखाया गया है. जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसिन में प्रकाशित शोध से पता चला है कि जहरीले कणों को अंदर लेने से रक्त वाहिकाओं में सूजन हो सकती है और जननांगों पर भी असर पड़ता है,जिससे पुरुषों की यौन उत्तेजना की क्षमता प्रभावित होती है. ऐसे में उनको स्तंभन दोष से जूझना पड़ता है. डॉ गुंजन ने कहा कि पार्टिकुलेट मैटर में पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन, लेड कैडमियम और मरकरी होती है जो हार्मोनल संतुलन को प्रभावित कर सकती है और पुरुषों में स्पर्म काउंट में कमी ला सकती है.

महिलाओं की यौन इच्छा में भी कमी

आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ सुनीता अग्रवाल कहती हैं कि वाहनों से निकलने वाला नाइट्रस ऑक्साइड महिलाओं में उत्तेजना को प्रभावित करने के लिए भी जाना जाता है. इससे उनकी सेक्स इच्छा में कमी आती है. जिन इलाकों में प्रदूषण काफी ज्यादा है वहां पर ऐसी परेशानियां देखी जाती है.

क्या है समाधान

डॉक्टर कहते हैं कि प्रदूषण से बचाव के लिए फिल्टर्ड मास्क पहनें, और वाहनों की पूलिंग की जानी चाहिए ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके. अपने इम्यूनिटी स्तर को बढ़ाने के लिए बेहतर भोजन करें. सुबह जल्दी बाहर न जाएं और स्मॉग में सांस न लें.

 

Comments