हर महीने 15000 रुपये की बचत दिलाएगी 2.23 लाख की पेंशन, जानिए कैसे

 हर महीने 15000 रुपये की बचत दिलाएगी 2.23 लाख की पेंशन, जानिए कैसे

अगर कोई व्यक्ति हर महीने एनपीएस में 15,000 रुपये जमा करे, तो 30 साल बाद उसे हर महीने आराम से 2.23 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी. जब निवेशक की उम्र 60 वर्ष हो जाएगी, तो उसे हर महीने 2.23 लाख रुपये पेंशन मिलेगी. साथ में टैक्स छूट का लाभ अलग से मिलेगा.

नौकरी खत्म होने के बाद पेंशन जरूरी है. और पेंशन तभी मिलेगी जब किसी पेंशन स्कीम से जुड़ने का मौका मिलेगा. ऐसी ही एक स्कीम है नेशनल पेंशन सिस्टम या NPS. यह नए तरह की पेंशन स्कीम है जिसने ओल्ड पेंशन स्कीम या OPS की जगह ली. एनपीएस सामाजिक सुरक्षा देने वाली निवेश की स्कीम है. इस स्कीम में निवेशक को दो अलग-अलग फंड डेट और इक्विटी में पैसे जमा करने का मौका मिलता है. निवेश करने वाला व्यक्ति अपनी राशि का 75 परसेंट हिस्सा इक्विटी में और 25 परसेंट डेट में लगाता है. बाद में इसी आधार पर पेंशन दी जाती है. अगर आप भी रिटायरमेंट बाद पेंशन की अच्छी रकम चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि एनपीएस में कब और कितना निवेश करना होगा.

जानकारों का कहना है कि एनपीएस में अगर 50-50 के अनुपात में डेट और इक्विटी फंड में पैसे लगाए जाएं तो आगे चलकर बड़ी रकम मिल सकती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति हर महीने एनपीएस में 15,000 रुपये जमा करे, तो 30 साल बाद उसे हर महीने आराम से 2.23 लाख रुपये की पेंशन मिलेगी. जब निवेशक की उम्र 60 वर्ष हो जाएगी, तो उसे हर महीने 2.23 लाख रुपये पेंशन मिलेगी. साथ में टैक्स छूट का लाभ अलग से मिलेगा.

टैक्स छूट का भी फायदा

टैक्स बचत की जहां तक बात है, तो निवेशक को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत एक साल में 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचाने का फायदा मिल सकता है. एनपीएस में जो भी पैसा निवेश किया जा रहा है, उस पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन को क्लेम किया जा सकता है. इसके अलावा, एनपीएस के निवेश में लगाए गए पैसे पर सेक्शन 80CCD(1B) के अंतर्गत 50,000 रुपये की टैक्स छूट ली जा सकती है.

कैसे मिलेगी 2 लाख की पेंशन

15,000 रुपये हर महीने जमा कर 2 लाख से अधिक की पेंशन कैसे मिलेगी, इस बारे में ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के एमडी और सीईओ पंकज मठपाल ‘मिं‘ को बताते हैं, एनपीएस स्कीम में किसी भी निवेशक के लिए मैच्योरिटी अमाउंट का 40 परसेंट हिस्सा एन्युटी में जमा करना अनिवार्य होता है. पंकज मठपाल कहते हैं कि उनकी सलाह है कि एनपीएस अकाउंटहोल्डर को मैच्योरिटी में मिले पैसा के लमसम अमाउंट सिस्टमेटिक विड्रॉल प्लान यानी कि SWP में लगाना चाहिए. इससे लंबी अवधि में 8 परसेंट रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहेगी. इससे एनपीएस निवेशक को अपना पैसा आसानी से बढ़ाने में मदद मिलेगी.

SWP में लगाना होगा पैसा

मान लें कोई व्यक्ति हर महीने एनपीएस में 15,000 रुपये जमा करता है. डेट और इक्विटी में 40 और 60 के अनुपात में पैसे जमा किए जा रहे हैं. 30 साल तक पैसे जमा करने के बाद निवेशक को हर महीने 68,380 रुपये की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. साथ में, मैच्योरिटी पर 2.05 करोड़ रुपये का लमसम अमाउंट भी मिलेगा. अगर यह निवेशक 2.05 करोड़ रुपये को अगले 25 साल के लिए सिस्टमेटिक विड्रॉल प्लान में जमा कर दे, तो उसे हर महीने आसानी से 1.55 लाख रुपये मिलेंगे. इस तरह पहले से मिल रही 68,000 रुपये की पेंशन को सिस्टमेटिक विड्रॉल प्लान की पेंशन 1.55 लाख से जोड़ दें तो निवेशक को हर महीने 2.23 लाख रुपये मिलेंगे.

 

Comments