T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैदान पर फिर उतरेंगे, 3930 km की दूरी पर होगा मैच

 T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैदान पर फिर उतरेंगे, 3930 km की दूरी पर होगा मैच

भारतीय टीम का मैच सिडनी में नेदरलैंड्स के खिलाफ है. वहीं पाकिस्तान की टीम पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी. मतलब दोनों ही चिर-प्रतिद्वन्दी अपने से कमजोर विरोधी के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी.

T20 वर्ल्ड कप 2022 में फिर मैदान पर उतरेंगे भारत और पाकिस्तान. दोनों टीमें पहली बार मेलबर्न के मैदान पर आपस में भिड़ी थीं, जहां नतीजा क्या रहा था ये पूरी दुनिया ने देखा था. भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था. अब ये दोनों टीमें अपना-अपना दूसरा मैच खेलने फिर से उतर रही हैं. खास बात ये है कि इनके मैच एक ही दिन होंगे. लेकिन इस बार भारत और पाकिस्तान आपस में नहीं बल्कि किसी और विरोधी के खिलाफ खेलते दिखेंगे. इनके मुकाबले जिन दो शहरों में होंगे, उनके बीच की दूरी 3930 किलोमीटर है.

भारतीय टीम का मैच सिडनी में नेदरलैंड्स के खिलाफ है. वहीं पाकिस्तान की टीम पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी. मतलब दोनों ही चिर-प्रतिद्वन्दी अपने से कमजोर विरोधी के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी. नेदरलैंड्स को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि जिम्बाब्वे का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश में धुल गया था, जिसके बाद उसे अंक बांटने पड़े थे.

भारत और पाकिस्तान फिर उतरेंगे मैदान पर

अब टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में भारत, नेदरलैंड्स, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे चारों जीत की तलाश में होंगे. भारत को जीत अपने मूमेंटम को बरकरार रखने के लिए चाहिए. नेदरलैंड्स को खाता खोलने के लिए, पाकिस्तान को भी अपनी पहली जीत की तलाश रहेगी. वहीं जिम्बाब्वे को पहले मैच से एक अंक तो मिल गए हैं , लेकिन अब वो भी एक अंक को तीन में बदलना चाहेगी.

भारत-पाक तैयार, मुकाबले का इंतजार

भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने दूसरे मैच की तैयारी भी पूरी की है. पाकिस्तान की टीम जीत की ट्रैक पर लौटने के लिए पर्थ में पसीना बहाती दिखी. वहीं भारत ने वैकल्पिक प्रैक्टिस तो की पर खाने पर मचे बवाल के बाद उसने दूसरे दिन का प्रैक्टिस सेशन नहीं किया इसके बाद भी टीम इंडिया नेदरलैंड्स की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. बता दें कि जिम्बाब्वे को तो पाकिस्तान के साथ T20 खेलने का अनुभव रहा है. लेकिन नेदरलैंड्स की टीम पहली बार भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले में सामने होगी.

Comments