PNB ने फिर बढ़ाया रेट, अब बुजुर्गों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 7.8% ब्याज

 PNB ने फिर बढ़ाया रेट, अब बुजुर्गों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 7.8% ब्याज

सीनियर सिटीजन को पंजाब नेशनल बैंक 4 परसेंट से लेकर 7.50 परसेंट तक ब्याज दे रहा है. इसकी मैच्योरिटी 7 दिन से 10 साल तक है. 600 दिनों की एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजन को 4.30 परसेंट से 7.80 परसेंट तक ब्याज मिल रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट रेट (FD Rates) को बढ़ा दिया है. इस महीने पीएनबी ने दूसरी बार एफडी रेट में वृद्धि की है. 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बढ़ी हुई ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है. पीएनबी के फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें 26 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने 19 अक्टूबर, 2022 को एफडी की ब्याज दरों में संशोधन किया था. इसके बाद 26 नवंबर को भी एफडी दरों में वृद्धि का ऐलान किया गया.

पीएनबी के मुताबिक, 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 परसेंट ब्याज मिल रहा है. इस अवधि की एफडी के ब्याज में 75 बेस पॉइंट का इजाफा किया गया है. नई दर 26 अक्टूबर से लागू कर दी गई है. 180 दिनों से लेकर साल भर से कम दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर पीएनबी 5.5 परसेंट ब्याज दे रहा है. पहले यह दर 5 फीसद थी. एक साल से लेकर 599 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 60 बेसिस पॉइंट ब्याज दर का इजाफा किया गया है. पहले इसकी दर 5.70 परसेंट होती थी जिसे बढ़ाकर 6.30 फीसद कर दिया गया है.

इसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक 600 दिनों की एफडी पर 7 परसेंट ब्याज की पेशकश कर रहा है. दो से तीन साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 परसेंट ब्याज मिल रहा है जबकि पहले इसका रेट 5.80 परसेंट था. इसमें 45 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. पीएनबी तीन साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 6.10 परसेंट ब्याज दे रहा है.

सीनियर सिटीजन एफडी

पीएनबी सीनियर सिटीजन को नॉर्मल कार्ड रेट से 50 बेसिस पॉइंट अतिरिक्त ब्याज दे रहा है. यहां नॉर्मल कार्ड रेट का अर्थ उस ब्याज दर से है जो आम जमाकर्ताओं को दी जाती है. 2 करोड़ रुपये से कम की डोमेस्टिक डिपॉजिट मैच्योरिटी वाली एफडी पर बुजुर्गों को 50 बेसिस पॉइंट अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. सीनियर सिटीजन को पंजाब नेशनल बैंक 4 परसेंट से लेकर 7.50 परसेंट तक ब्याज दे रहा है. इसकी मैच्योरिटी 7 दिन से 10 साल तक है. 600 दिनों की एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजन को 4.30 परसेंट से 7.80 परसेंट तक ब्याज मिल रहा है.

पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार, 60 वर्ष और 80 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू जमा पर 5 वर्ष तक की अवधि के लिए लागू कार्ड दरों पर 50 बीपीएस और 5 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए 80 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी. यह दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए लागू है. स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ रिटायर्ड स्टाफ सदस्यों के मामले में, जो वरिष्ठ नागरिक भी हैं, लागू कार्ड दर पर अधिकतम ब्याज दर 5 साल तक की अवधि के लिए 150 बीपीएस और 5 साल से ऊपर की अवधि के लिए 180 बीपीएस होगी.

 
 

 

Comments