IND vs PAK: बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, शाहिद अफरीदी के इस अनचाहे क्लब में हुए शामिल

 Arshdeep Singh, Babar Azam, ind vs pak- India TV Hindi News

IND vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ पहले मैच में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड।

IND vs PAK: भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को अपने स्टार कप्तान बाबर आजम से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर रविवार को खेले गए अहम मुकाबले में बाबर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पवेलियन लौट गए। उन्हें पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे अर्शदीप ने अपनी घातक इनस्विंग गेंद से चारों खाने चित कर दिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ दुबई के मैदान में 52 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे बाबर को इस बार संभलने का कोई मौका नहीं मिला। बाबर ने एक साल पहले जहां खूब वाहवाही लूटी थी तो वहीं इस बार उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

 

Comments