बंगाल: ‘बहुत व्यथित हूं’- गुजरात में पुल गिरने की घटना पर CM ममता बनर्जी ने जताई चिंता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से सैंकड़ों लोगों की मौत पर गहरी जिंता जताई है और शोक संदेश जारी कर कहा है कि वह बहुत ही व्यथित हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल गिरने की घटना पर रविवार को चिंता और दुख जताया. दुर्घटना में लोगों की मृत्यु होने पर दुख जताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हैं. बता दें कि गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बने केबल पुल अचानक टूट गया था. इससे अभी तक 132 की मौत की सूचना है. फिलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ तीनों थल, वायु और जल सेनाएं राहत बचाव में लगी हुई हैं. तलाशी में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और लापता लोगों की तलाश चल रही है.
बता दें कि रविवार को छठ पूजा का पहला अर्घ्य था. सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर गईं थीं और छठव्रतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि छठ मइया उनकी मनोकामना पूरी करे.
शाम को गुजरात से हादसा की खबर आई. उसके बाद ममता ट्वीट किया, गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं. दुर्घटना में कई बेगुनाहों की जान गई है और कई अन्य अभी फंसे हुए हैं. मृतकों के परिवारों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
परिवहन मंत्री ने बीजेपी ने कसा तंज, भाजपा ने भी किया पलटवार
वहीं, घटना के बाद तंज कसते हुए राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने सवाल किया कि भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई पुल गिरने के कारणों का पता लगाने के लिए गुजरात में तथ्यान्वेषी टीम वहां भेज रही है या नहीं. उनका इशारा भाजपा द्वारा जलपाईगुड़ी में तथ्यान्वेषी टीम भेजे जाने की ओर था , जहां दुर्गा पूजा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक आयी बाढ़ में आठ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को ऐसी दुर्घटना पर ओछी राजनीति करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस दुर्घटना पर राजनीति करके अपने कृत्यों से लोगों का ध्यान नहीं भटका सकती है.गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बना केबल का पुल टूटने से कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई.
Comments
Post a Comment