कोर्ट में बोले तेजस्वी- CBI को धमकाया तो FIR करें? जज की नसीहत- आप डिप्टी सीएम हैं, संभलकर बोलें

कोर्ट में तेजस्वी के वकील ने कहा कि अगर आपको लगता कि तेजस्वी ने CBI के अधिकारियों को धमकाया है तो IPC की धारा 506 की तहत एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करते हैं?
इससे पहले तेजस्वी यादव ने CBI की अर्जी पर अपना जवाब दाखिल किया, जिसका सीबीआई ने विरोध किया. सीबीआई ने कोर्ट में तेजस्वी यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान को पढ़ा और कहा कि तेजस्वी ने सीबीआई को धमकी दी, ताकि जांच को प्रभावित किया जा सके. CBI ने कोर्ट को बताया गया कि तेजस्वी की ओर से यह कहने की कोशिश की गई कि सीबीआई किसी के निर्देश पर काम कर रही है.
जांच में शामिल गवाहों को भी धमकी दी जा रही- CBI
CBI ने कहा कि तेजस्वी का बयान न केवल सीबीआई को धमकी है, बल्कि पूरे जांच में शामिल गवाहों को भी धमकी दी जा रही है. सीबीआई ने कहा इस केस जुड़े जांच अधिकारी पर कई बार हमला हुआ. हालांकि हमारे पास इसका कोई सबूत नहीं है और न ही हम इस केस में इस बात को शामिल कर रहे हैं, लेकिन यह भी एक तरह की धमकी है. CBI ने कहा कि जांच अधिकारियों को धमकी दी जा रही है तो फिर आम लोगों का क्या होगा? हमने कभी तेजस्वी को गिरफ्तार करने की कोशिश नहीं की, लेकिन अगर वो धमकाने के स्तर पर आ जाते हैं तो बेल कैंसल होनी चाहिए.
तेजस्वी ने धमकाया तो FIR क्यों दर्ज नहीं करते?- वकील
CBI की इस दलील पर तेजस्वी के वकील ने कहा कितेजस्वी यादव ने जो कहा, उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. CBI बताए कि IRCTC केस में तेजस्वी ने किस शर्त का उलंघन किया. तेजस्वी लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोपी नहीं हैं. तेजस्वी के वकील ने कहा कि अगर आपको लगता कि तेजस्वी ने CBI के अधिकारियों को धमकाया है तो IPC की धारा 506 की तहत एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करते हैं?
मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही- तेजस्वी
तेजस्वी की ओर से कहा गया, ”24 अगस्त को बिहार में विश्वास प्रस्ताव पर वोट होता है और बिहार में 20 जगह रेड होती है. CBI के अधिकारी राबड़ी निवास जाते हैं. लोगों की भीड़ जमा रहती है. मेरी मां और भाई बाहर आते हैं. भीड़ को समझाते हैं और थप्पड़ मारते हैं कि CBI के लोगों को अंदर आने दें. लेकिन CBI हम पर आरोप लगा रही है. रेड की गई और ये नैरेटीव बनाया गया कि इन लोगों ने काफी पैसा बनाया है. मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं. मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
Comments
Post a Comment