उड़ान भरने के दौरान इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग कराई
IndiGo Flight:इंडिगो विमान में कल रात एक बड़ा हादसा टल गया। उड़ान भरने के दौरान यात्रियों को इंजन में आग लगती दिखी तो सभी यात्री घबरा गए। खिड़की से भी आग और चिंगारी दिखाई दे रही थी। तब पायलट की तत्परता से हादसा टल गया। यह फ्लाइट फिर करीब पौने तीन घंटे बाद रवाना हुई।
दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Delhi-Bengaluru fight) में हादसा हुआ है। इंडिगो फ्लाइट (6E-2131) के इंजन में आग लगने से विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जब खिड़की से इंजन में लगी आग को यात्रियों ने देखा तो सभी में घबराहट फैल गई। विमान में उड़ान भरने के दौरान की इंजन में आग लगी थी। हालांकि आग लगने के बाद विमान को दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया।
सामाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, घटना के संबंध में इंडिगो एयरलाइन की ओर से बयान आया। जिसमें बताया गया कि दिल्ली से बेंगलुरू जा रही फ्लाइट को उड़ान भरने के दौरान तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद फौरन पायलट ने टेक ऑफ को स्थगित कर दिया। एयरलाइन की ओर से बताया गया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने बताया कि फ्लाइट ऑपरेशन के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

Comments
Post a Comment