अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, तूतिंग के पास हुआ हादसा

 Representational Image- India TV Hindi News

Army Helicopter Crashed:अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक और हेलीकॉप्टर आज हादसे का शिकार हो गया। इसी महीने की पांच तारीख को अरुणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। बताया जाता है कि सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर यह हेलीकॉप्टर तूतिंग से 25 किमी दूर हादसे का शिकार हो गया।

Army Helicopter Crashed: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सेना (Army) का एक हेलीकॉप्टर क्रैश(Helicopter Crash) हो गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा उपरी सियांग जिले में तूतिंग हेडक्वार्टर से करीब 25 किमी की दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। राहत और बचाव के लिए मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है।

 गुवाहाटी से रक्षा मंत्रालय के पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक सेना का हेलीकॉप्टर तूतिंग से करीब 25 किमी की दूरी पर सिंगिंग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां तक जाने में काफी कठिनाई हो रही है क्योंकि वह जगह सड़क से जुड़ा हुआ नहीं है। राहत और बचाव दल हादसे की जगह तक पहुंचने की कोशिशों में जुटा हुआ है। 

 

Comments