पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की, पारंपरिक हिमाचली परिधान में नजर आए

 PM Modi at Kedarnath Dham- India TV Hindi News

PM Modi Kedarnath Badrinath Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 8 साल के कार्यकाल में छठी बार केदारनाथ का दौरा कर रहे हैं। यहां वे मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। केदारनाथ के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ जाएंगे।

PM Modi Kedarnath Badrinath Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर हैं जहां वे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन और पूजन करेंगे। इसके साथ ही वे उत्तराखंड को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। पीएम मोदी केदारनाथ धाम में रोपवे की नींव रखेंगे।  9.7 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के बनने के बाद 6 घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में होगा। पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में हेमकुंड रोपवे की नींव भी रखेंगे। यह रोपवे 12.4 किमी लंबा होगा इसके बन जाने से हेमकुंड साहिब जानेवाले श्रद्धालुओं का पूरा एक दिन बच जाएगा। इस रोपवे के जरिए लोग यह दूरी महज 45 मिनट में पूरी कर लेंगे। बता दें कि बतौर प्रधानमंत्री पिछले 8 वर्षों में नरेंद्र मोदी का केदरानाथ का यह छठा दौरा है। वहीं पीएम मोदी दूसरी बार बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। वे बद्रीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 

 

Comments