केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेगा स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ, देखें फोटोज

केन्द्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज सुबह चांदनी चौक से स्वच्छ भारत-2022 के तहत मेगा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. ये कार्यक्रम दिल्ली के चांदनी चौक के टाउन हॉल में रखा गया था.
अनुराग ठाकुर ने कहा स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में शुरू किया गया था और तब से इस संबंध में लगातार प्रगति हो रही है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत ने युवा केन्द्रित मॉडल के साथ इस कार्यक्रम की संकल्पना, लोगों को संगठित करने और इसके सफल कार्यान्वयन में युवाओं की केन्द्रीय भूमिका की परिकल्पना की है. हाशिये से निकलकर विकास की मुख्य धारा में युवाओं का आना देश के लिए शुभ संकेत है.
Comments
Post a Comment