महबूबा के ट्वीट पर बौखलाई बीजेपी, कहा- क्या आप अल्पसंख्यक सीएम स्वीकार करेंगी

 महबूबा के ट्वीट पर बौखलाई बीजेपी, कहा- क्या आप अल्पसंख्यक सीएम स्वीकार करेंगी

कांग्रेस नेता शशि थरूर के बाद अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात उठाई है.

यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. ऐसे में भारत में कई नेता अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर भारत में सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर के बाद अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी इसमें शामिल हो गई हैं. महबूबा ने ऋषि सुनक के पीएम बनने पर उन्हें बधाई दी साथ ही उन्होंने देश में अल्संख्यकों के अधिकारों की बात भी उठाई. इस पर केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी की ओर से रविशंकर ने उन्हे जवाब दिया है.

दरअसल महबूबा मुफ्ती ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने पर गर्व होने की बात कहते हुए लिखा, ‘हमारे लिए यह गर्व की बात है कि यूके में पहले भारतीय मूल के पीएम बनने जा रहे हैं. जहां एक ओर भारत इस पर खुशियां मना रहा है, तो हमें यह याद दिला रहा है कि जहां यूके ने एक एथनिक माइनोरिटी (अल्पसंख्यक) को अपने पीएम के तौर पर चुना है, हम अभी भी एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हैं.’

महबूबा पर उठाया सवाल

महबूबा के इस ट्वीट पर बीजेपी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया है. रविशंकर ने महबूबा पर ही सवाल उठाए और लिखा, ‘ऋषि सुनक के यूके के पीएम चुने जाने पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर सवाल उठाए हैं. महबूबा जी, क्या आप किसी अल्संख्यक को जम्मू-कश्मीर में बतौर मुख्यमंत्री स्वीकार करेंगी? बस जवाब काफी होगा.’

कलाम, मनमोहन सिंह याद दिलाए

रविशंकर प्रसाद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘यूके में ऋषि सुनक के पीएम बनने के दौरान कुछ नेता अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर बहुत ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा शानदार राष्ट्राध्यक्ष रहे एपीजे अब्दुल कलाम, मनमोहन सिंह जो कि 10 साल तक पीएम रहे. एक विश्ष्ट आदिवासी समाज की नेता दौपदी मुर्मू जो कि हमारी राष्ट्रपति हैं.’

Comments