कोलकाता में ट्रिप को एंजॉय करती नजर आईं अनुष्का, इन स्ट्रीट फूड्स का भी उठाया लुत्फ


एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कोलकाता में घूमने के अलावा कई स्ट्रीट फूड्स को एंजॉय करती हुई भी नजर आईं. अनुष्का ने यहां अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी की है, जिसके दौरान उन्होंने कोलकाता में कई चीजों को एंजॉय भी किया. चलिए आपको दिखाते हैं उनकी ट्रैवल डायरी की कुछ चुनिंदा तस्वीरें... (फोटो: Insta/@anushkasharma)
पहली तस्वीर में अनुष्का हुगली नदी के किनारे प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट सूट पहना हुआ है, जिसका फैब्रिक प्योर कॉटन है. अनुष्का इस ट्रिप में बेटी अनुष्का के साथ मजे करती हुई दिखीं.
अनुष्का एक फूडी भी हैं और इसका सबूत उनका इंस्टाग्राम पोस्ट है. फूड्स की तस्वीरों में सबसे पहले अनुष्का ने फिरनी की तस्वीर शेयर की है, जो कोलकाता में आलिया फिरनी के नाम से मशहूर है. लोकल ही नहीं यहां आने वाले यात्री भी इसे काफी पसंद करते हैं.
कोलकाता में बलवंत सिंह का ईटिंग हाउस एक फूड प्लेस है, जिसके टेस्टी चाय और समोसे काफी चर्चित हैं. अनुष्का शर्मा ने अपनी कोलकाता डायरी में यहां के चाय और समोसे का स्वाद चखा और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
त्योहार हो या नॉर्मल दिन कोलकाता में हर किसी की जुबां पर रसगुल्ले का स्वाद जरूर रहता है. अब कोलकाता में एंजॉय किया जाए और रसगुल्ले का स्वाद न चखा जाए, ऐसा कैसे हो सकता है. अनुष्का ने रसगुल्ला खाया और इसकी तस्वीर भी शेयर की.
इसके अलावा अनुष्का ने कोलाकाता में मलाई रोल, शरबत और यहां के मशहूर कचौड़ी आलू जैसे टेस्टी फूड्स को भी एंजॉय किया. अनुष्का ने इन सबकी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'OMG!!! Delicious'
Comments
Post a Comment