नोट पर गांधीजी के साथ लक्ष्मी-गणेश की भी हो तस्वीर, हमें इनके आशीर्वाद की जरूरत- केजरीवाल


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाए जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि मेरी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए. उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कह रहे हैं कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो नए नोट छापे जाएं, उस पर लक्ष्मी जी और गणेश की तस्वीर हो.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया मुस्लिम देश है. वहां की 85% आबादी मुस्लिम की है, 2% हिंदू हैं, फिर भी उन्होंने करेंसी पर गणेश जी तस्वीर लगाई है. केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि हर परिवार अमीर बनें, इसके लिए बहुत कदम उठाने होंगे. अच्छे स्कूल, अस्पताल, मूलभूत सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराना होगा. ये तभी संभव है, जब देवी देवताओं का आशीर्वाद रहे.
केजरीवाल ने कहा कि परसों दिवाली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश पूजा करते वक्त ये विचार आया. उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता हूं कि इससे अर्थव्यवस्था अच्छी हो जाएगी, लेकिन भगवान का आशीर्वाद मिलेगा. हम किसी को हटाने की बात नहीं कह रहे हैं. इंडोनेशिया कर सकता है तो हम क्यों नहीं. लक्ष्मी जी स्मृद्धि और संपन्नता की देवी हैं.
MCD चुनाव पर केजरीवाल ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा कि इन्होंने (भाजपा) बहुत कोशिश की, ग़लत डिलिमिटेशन किया. लेकिन जनता ने मूड बना लिया है, जनता मन बना चुकी है.
Comments
Post a Comment