मौसम भी ठीक, अनुभवी पायलट… अरुणाचल में आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर ATC की बड़ी जानकारी

 मौसम भी ठीक, अनुभवी पायलट... अरुणाचल में आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर ATC की बड़ी जानकारी

आर्मी ने कहा कि परिजनों को सूचना के बाद कर्मियों के नाम जारी किए जाएंगे. एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) डब्ल्यूएसआई पर दो पायलट समेत पांच सैन्यकर्मी रूटीन शॉर्टी के तहत सवार थे.

अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को आर्मी का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई. एक जवान की तलाश जारी थी जिनका शव आज सुबह मिल गया है. सेना और एयरफोर्स टीमों के जॉइंट सर्च ऑपरेशन में दुर्घटनास्थल का पता लगाया लेकिन पहाड़ी ढलान और घने जंगल होने के कारण राहत-बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. सेना की ओर बताया गया था कि चार सैन्यकर्मियों के शव चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल से मिले.

हादसे की असली वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि विमान उड़ाने के लिए मौसम अच्छा था. पायलटों के पास ALH-WSI पर 600 घंटे से अधिक संयुक्त उड़ान का एक्सपीरियंस था और वो 1800 से अधिक बार विमान उड़ा चुके थे. हेलिकॉप्टर को जून 2015 में सेवा में शामिल किया गया था. दुर्घटना से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को एक तकनीकी संबंधित खराबी का एक कॉल आया था. यही कॉल कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का फोकस बनेगा जिसे दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए तुरंत गठित किया गया है.

Comments