धीमी शुरुआत के बाद ऋषभ पंत फिर फेल, 9 रन बनाकर आउट, राहुल-हुड्डा क्रीज पर

IND vs WA-XI LIVE SCORE: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना दूसरा अनाधिकारिक अभ्यास मैच खेल रही है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने निक होबसन और डॉर्सी शॉर्ट की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। भारत के लिए अश्विन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, जबकि हर्षल को दो सफलता मिली। वहीं भुवी और अर्शदीप ने भी 1-1 विकेट लिए। बता दें कि आज के मैच में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है जबकि सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है।
मैच का हाल:
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में पहला झटका दिया। लेकिन इसके बाद निक होबसन और डार्सी शॉर्ट ने मिलकर मजबूत साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए। लेकिन हर्षल ने होबसन को आउट किया तो उसी ओवर में शॉर्ट भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अश्विन ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद अर्शदीप ने 18वें ओवर में 8 और भुवी ने 19वें ओवर में एक विकेट के साथ 7 रन दिए। हर्षल ने आखिरी ओवर में 13 रन देकर एक और विकेट निकाला।
प्लेइंग XI:
केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
Comments
Post a Comment