लद्दाख में हादसाः टिपर गिरने से 2 की मौत, कई घायल; रक्षा मंत्री राजनाथ ने जताया शोक

लद्दाख में हादसाः टिपर गिरने से 2 की मौत, कई घायल; रक्षा मंत्री राजनाथ ने जताया शोक

लेहः खाई में गिरी गाड़ी, हादसे में 4 की मौत

इससे पहले लद्दाख की राजधानी लेह में दो दिन पहले मंगलवार को भी सड़क हादसा हो गया था. लेह में एक गाड़ी के फिसलकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी मोहम्मद फिरोज, रेयाज अहमद और आजम खान तथा उत्तर प्रदेश के रहने वाले जीशान अहमद के रूप में हुई है.

पर्यटकों को यात्रा से बचने की सलाह

लेह की पुलिस अधीक्षक पीडी नित्या ने कहा कि हादसा खारदुंगला टॉप पर बर्फबारी के कारण हुआ, जिसके कारण वहां फिसलन बढ़ गई थी. उन्होंने बताया कि आपदा मोचन बल के साथ पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया. नित्या के मुताबिक, बचाव दल तीन घायलों को बचाने में कामयाब रहे थे, जबकि चौथे व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि हालांकि, तीनों घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

लद्दाख पुलिस ने लोगों, खासकर पर्यटकों से खराब मौसम को देखते हुए नुब्रा, पैंगोंग और ऊंचाई वाले अन्य इलाकों की यात्रा से बचने की अपील दोहराई है.

Comments