यूपी में बड़ी वारदात, बुजुर्ग के हत्या मामले में 2 दरोगा समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड

 Representational Image- India TV Hindi News

यूपी के वाराणसी में कुछ शराबियों के नशे की हालत में एक शख्स की जान ले ली है। मामले में 17 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं मामले में लापरवाही बरतने वाले 9 पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की गई है। घटना बुधवार रात की है।

Uttar Pradesh:  उत्तर प्रदेश से सनसनी वारदात सामने आ रही है। घटना वाराणसी की बताई जा रही है। यहां शराब की दुकान के पास नशे में धुत्त कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से कथित रूप से पीट-पीट कर 74 वर्षीय एक बुर्जुग की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दो दरोगा सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में 17 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। सूत्रों के अनुसार सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में 74 वर्षीय पशुपतिनाथ सिंह के आवास के पास बुधवार की रात्रि कुछ लोग शराब के नशे में आपस में मारपीट कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने उन्हें और उनके बेटे राजन सिंह पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

17 नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

सूत्रों के मुताबिक इस हमले में पिता एवं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पशुपतिनाथ सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि इस प्रकरण को शासन ने गम्भीरता से लेते हुए मृतक के बेटे के तहरीर पर 17 नामजदों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है जिनमें से पांच अभयुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

उन्होंने बताया कि इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए दो दरोगा सहित कुल 9 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

कुछ दिन पहले अयोध्या से आई थी खबर

इससे पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक किसान की हत्या के राज का खुलासा हुआ तो गांव वालों के साथ ही पुलिस अफसर भी चौंक गए। किसान की हत्या उसके बेटों ने ही गुस्से में आकर कर दी। घटना अयोध्या जिले के गोसाईगंज इलाके की है। पुलिस के अनुसार, 50 वर्षीय रमेश चंद्र रावत इस सप्ताह की शुरुआत में अपने घर में मृत मिले और उनका गला काटा गया था।

उनके बेटे 29 वर्षीय अवधेश और 25 वर्षीय रजनीश, जो पास के एक अन्य घर में रहते हैं, उन्होंने FIR दर्ज कराकर आरोप लगाया कि पिछली दुश्मनी के कारण एक स्थानीय ने रमेश की हत्या कर दी। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को अवधेश के घर पर खून के धब्बे मिले और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में रमेश की बेटी रेणु ने खुलासा किया कि उसके भाइयों ने उसके पिता को मार डाला था।

Comments