दिवाली से पहले आज भी 137 ट्रेनें हुईं रद्द, सफर करने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले थे, तो अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. ऐसा इसलिए, क्योंकि रेलवे ने शुक्रवार को देशभर में डिपार्चर होने वाली 137 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
क्यों रद्द की गई ट्रेनें?
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है. इतनी ट्रेनों को कैंसिल कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में मुसाफिरों को परेशानी हो रही है.
इससे पहले भारतीय रेलवे ने गुरुवार को भी मेल, एक्सप्रेस, सुपर-फास्ट समेत 140 ट्रेनों को रद्द कर दिया था. दुरांतो के समय में भी बदलाव किया गया था. उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश की वजह से भी कई ट्रेन्स रद्द रही हैं. वहीं, कुछ यार्ड के अंदर काम चल रहा था, वहां भी पानी घुस गया जिसकी वजह से ट्रेन्स रद्द की गई हैं. इसके साथ ही कुछ हिस्से में ट्रैक पर दोहरीकरण का काम भी चल रहा है. इसकी वजह से वहां की ट्रेन रद्द की गई हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि देश में त्योहारी सीजन चल रहा है और दिवाली भी आने वाली है. ऐसे में बहुत से मुसाफिर जो अपनी पढ़ाई या काम की वजह से अपने घर से दूर रहते हैं, वे दिवाली के मौके पर अपने घर लौटते हैं. भारतीय रेलवे इसके लिए उनका माध्यम बनता है. रेलवे इस मौके पर मुसाफिरों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनों को शुरू करता है. इस बार भी रेलवे ने मुसाफिरों की भीड़भाड़ को देखते हुए कई नई ट्रेनों को शुरू किया है. रेलवे ने बयान जारी करके बताया कि इन 70 फेस्टिव स्पेशल में बर्थ का रिजर्वेशन किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment