रूस-यूक्रेन युद्ध में ईरान के 10 जवान ढेर, रूसी सैनिकों को दे रहे थे ट्रेनिंग-VIDEO

  

No regrets on Ukraine: Russia 'acted correctly', says Putin | Russia-Ukraine  war News | Al Jazeera

 

क्रीमिया पर यूक्रेन के अटैक में ईरानी जवान मारे गए है. ईरानी जवानों के मारे जाने का दावा इजरायल के रेडियो KAN ने किया है.

रूस-यूक्रेन जंग में ईरान का बड़ा नुकसान हुआ है. ईरान के 10 जवान यूक्रेनी हमले में मारे गए है. दरअसल रूस में ट्रेनिंग देने के लिए 10 जवान गए हुए थे. ईरानी सेना के जवान रूसी सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहे थे. ईरानी जवानों के मारे जाने का दावा इजरायल के रेडियो KAN ने किया है. ईरान सेना के जवान रूसी सैनिकों को युद्ध के दौरान ड्रोन के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दे रहे थे. रूसी सैनिकों को ईरानी ड्रोन इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी जिसके लिए ये सैनिक ट्रेनिंग देने के लिए क्रीमिया पहुंचे थे.

Comments