होम लोन लेने पर जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ ब्याज पर 0.25% तक की छूट

SBI Festive Bonanza: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। हालांकि, ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद आवास ऋण क्षेत्र के प्रमुख खिलाड़ियों भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी ने त्योहारी पेशकश के तहत रियायती 8.40 प्रतिशत की शुरुआती दर पर आवास ऋण देने की पेशकश की है। एसबीआई ने जारी बयान में कहा कि उसका आवास ऋण का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो क्षेत्र में किसी भी बैंक द्वारा दिया गया सबसे अधिक ऋण है। बैंक ने इस अवसर पर आवास ऋण लेने वालों के लिए त्योहारी छूट की पेशकश भी दी है।
एचडीएफसी की वेबसाइट के अनुसार, त्योहारी छूट की पेशकश 30 नवंबर तक वैध है। साथ ही कम दर उन कर्जदारों पर लागू होगी, जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ कम से कम 750 है। एचडीएफसी ने बताया कि जून तिमाही में उसका आवास ऋण का आंकड़ा 5.36 लाख करोड़ रुपये और गैर-व्यक्तिगत ऋण का आंकड़ा 1.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे उसकी प्रबंधन के तहत संपत्ति 6.71 लाख करोड़ रुपये की हो गई हैं।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा